टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में कोरोना मामले घट रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी है. इसी बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 जिसने ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाई है, वह अब भारत में भी मिल गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में बहुत ज्यादा संक्रामक और जानलेवा है. विशेषज्ञों की मानें तो भारत में इस वैरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं और वैज्ञानिक इसपर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
यह नया वैरिएंट वैक्सीन के बावजूद इम्युनिटी को कमजोर कर रहा है या नहीं, इसके अभी सबूत नहीं मिले हैं. जीनोमिक सीक्वेंस पर काम करने वाली लैब INSACOG के वैज्ञानिक की माने तो जल्द ही इस वैरिएंट के मामलों की घोषणा की जाएगी. इसके मुताबिक, 11 अक्टूबर तक भारत में AY वैरिएंट के 4 हजार 737 मामले सामने आ चुके हैं.
Recent Comments