टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त हर चौथे महीने किसानों के खाते में आनी शुरू हो जाती है, लेकिन 20वीं किस्त आने में देरी हो रही है. जिसके चलते किसान अब योजना की राशि का इंतज़ार कर रहे हैं. देखा जाए तो अप्रैल से जुलाई तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में किसानों के मन में संशय पैदा होने लगा है. लेकिन पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आ सकती है.
अगल पिछले साल की डेडलाइन देखें तो पीएम किसान योजना की किस्त भी 18 जून को आई थी. ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार भी पीएम किसान योजना की किस्त जून महीने में आ सकती है, लेकिन जुलाई का 1 हफ्ता बीत चुका है और अभी तक 20वीं किस्त नहीं आई है. ऐसे में अब मान के चला जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी बिहार से पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
निपटा लें ये जरूरी काम
हालांकि पीएम किसान के पैसे में देरी की वजह से आपको अपने पेंडिंग काम निपटाने का वक्त मिल गया है. इसलिए इन्हें तुरंत निपटा लें. सबसे पहले अभी भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई है. ऐसे में उनको सलाह दी जाती है कि वे तुरंत किसान रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके अलावा ई-केवाईसी भी जरूरी है. इसके बिना पैसा नहीं मिलेगा. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना भी जरूरी है. साथ ही यह भी चेक कर लें कि आपने पीएम किसान योजना के लिए जो जानकारी दी है, वह आधार कार्ड के मुताबिक है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो पैसा नहीं मिलेगा.
इन कारणों से भी अटक सकती है पीएम कियान योजना की राशि
- अधूरी ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंक न होने, लाभार्थी सूची में नाम न होने और जमीन का रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण भी किसानों की किस्त अटक सकती है.
- pmkisan.gov.in पोर्टल पर तुरंत ई-केवाईसी पूरा करें. अपना नाम सूची में है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए “लाभार्थी स्थिति” की जांच करें. आधार और बैंक खाते का विवरण अपडेट और लिंक होना चाहिए. भूमि रिकॉर्ड डिजिटल होना चाहिए और राज्य पोर्टल पर सत्यापित होना चाहिए.
ऐसे चेक करें पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ.
- 'किसान कॉर्नर' विकल्प पर जाएँ और 'लाभार्थी सूची' पर क्लिक करें.
- राज्य, ज़िला, तहसील, ब्लॉक और गाँव आदि जैसी ज़रूरी जानकारी भरें.
- अब 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी.
Recent Comments