पटना((PATNA):-बिहार के CM नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. CM  के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है. स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद सोमवार की रात सीएम को कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक है. बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. हाल ही में कोरोना के केस बिहार झारखंड समेत पूरे देश में बढे हैं. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी को एडवाइजरी जारी की है.