पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने हिरासत में लिया है. भोला यादव आरजेडी के विधायक और विधान पार्षद रहे हैं. सीबीआई ने 4 दिन पहले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन भोला यादव हाजिर नहीं हुए इसके बाद आज उन्हें हिरासत में लिया गया है.मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है. पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है. भोला यादव के दरभंगा जिला स्थित पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार सुबह भोला के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की.
भोला यादव राजद के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें लालू यादव का खास माना जाता है. इसलिए उन्हें लालू का हनुमान भी कहा जाता है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने इसी को लेकर भोला यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम सुबह सुबह एक साथ भोला यादव के सबी ठिकानों पर पहुंची और उसे खंगालना शुरू किया. लालू यादव के करीबी होने के कारण भोला यादव को उनका बड़ा राजदार भी माना जाता है. ऐसे में भोला यादव पर बड़ी सम्पत्ति अर्जित करने की बातें कही जाती रही है.
Recent Comments