मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर के कांवरियों के जनसैलाब से मुजफ्फरपुर पटना मार्ग पूरी तरह से पट गया. भक्तों का जत्था उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर की ओर पहुंचना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया है. जिला प्रशासन ने  मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाली मार्ग में वाहनों के आवागमन  पर पूरी तरह रोक लगा दिया है. इस मार्ग से सिर्फ कांवरियों के आने के लिए व्यवस्था की गई है. 

यह भी पढ़ें:

पिकअप वैन में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौ'त, कई घायल

राजद एमएलसी कारी सोहेब कर रहे कांवरियों की सेवा

वहीं इस मार्ग पर कावरियों की भीड़ को देखते हुए और उनकी सेवा के लिए कई  शिविर लगाए गए हैं. जहां कांवरियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. सेवा शिविर के स्वयंसेवक जलाभिषेक करने पहुंच रहे कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. इसी बीच कांवरिया पथ में मुजफ्फरपुर के नवनिर्वाचित एमएलसी कारी सोहेब भी कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. वे सड़क से गुजर रहे कांवारियों से हाथ जोड़ कर सेवा का मौका मांग रहे हैं. राजद एमएलसी कारी सोहेब ने बताया कि हर साल वे कैम्प लगाकर कांवरियों की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा गरीबनाथ की कृपा से ही उन्हें एमएलसी बनने का मौका मिला है.