किशनगंज(KISHANGANJ): मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के सरकारी स्कूलों में अलग-अलग कानून चल रहा है. मुस्लिम आबादी वाले सरकारी स्कूलों में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी रहती है, जबकि रविवार को बंद रहता है. जिले के कुल 37 स्कूलों में सरकारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है . मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला के सरकारी स्कूल मदरसे के रास्ते पर चल रहे हैं. जिस प्रकार से मदरसों में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है, उसी प्रकार से मुस्लिम आबादी वाले स्कूलों में भी शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी की परंपरा कई सालों से चल रही है. जिसके कारण सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बिहार के इन सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी
बता दें कि जिले के पांच प्रखंडों के कुल 37 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी रहती है. जिले के पोठिया प्रखंड में सर्वाधिक 16 विद्यालय शुक्रवार को बंद रहते हैं और रविवार को खुले रहते हैं. सबसे खास बात है कि पोठिया प्रखंड पूरे देश में सबसे कम साक्षरता वाला प्रखंड है. जबकि कांग्रेस के वर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद भी इसी प्रखंड के निवासी हैं वहीं जिले के अन्य प्रखंड किशनगंज सदर,बहादुरगंज,कोचाधामन,ठाकुरगंज प्रखंड के भी ऐसे विद्यालय जहान मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक है वहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय करबला के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो वसीम का कहना है कि पूर्व से ही विद्यालय में शुक्रवार को छुट्टी रहती आई है. इस संबंध में सरकारी आदेश है या नहीं उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि जिले के 37 विद्यालय शुक्रवार को बंद रहते हैं और यह बहुत लंबे समय से चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
बिहार के CM नीतिश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
झारखंड के भी कुछ सरकारी स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी
वहीं अगर झारखंड की बात करें तो यहां भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां की मुस्लिम आबादी बढ़ते ही साप्ताहिक अवकाश रविवार से बदलकर धीरे-धीरे शुक्रवार हो गया. झारखंड के जामताड़ा जिले में वर्तमान में 100 से ज्यादा सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जो मुस्लिम बहुल होने के कारण शुक्रवार को बंद रहते हैं. ऐसे स्कूलों में मुस्लिम बच्चों की आबादी 70 फीसदी से ज्यादा है. इन स्कूलों को विभागीय स्तर पर शुक्रवार को बंद रखने का निर्देश नहीं दिया गया है. लेकिन बावजूद इसके स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंध कमेटी के दबाव में शुक्रवार को अवकाश दिया जाता है. वहीं पलामू और पाकुड़ जिले में भी मुस्लिम बहुल कुछ इलाकों के सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार की छुट्टी की व्यवस्था लागू कर दी गई है. हैरानी की बात यह कि इन स्कूलों के शिक्षक भी रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी करते हैं.लेकिन राज्य सरकार का शिक्षा विभाग इससे बेखबर बना है.
Recent Comments