बांका(BANKA): कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है इसी कहावत को चरीतार्थ करते हुए तीन बच्चों की मां को एक कुंवारा युवक दिल दे बैठा. दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ तो दोनों की शादी करा दी गई. दरअसल बांका जिला के धोरैया थाना के बटसार गांव का निवासी रूदल कुमार रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका शांता देवी के गांव पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने प्रेमी को धर दबोचा और प्रेमी-प्रेमीका को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी.
सूचना पर पहुंची सन्हौला पुलिस दोनों को थाना लेकर गई. दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और रजामंदी के बाद सन्हौला थानाध्यक्ष के निर्देश पर बटसार पंचायत के संरपंच भरोषी मंडल की देख रेख में शीतला मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका का पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. थाने पर हुई पंचायती के अनुसार प्रेमिका के तीनों बच्चे को उसके दादा के पास रखा गया है. वहीं समाज में इस तरह की बढ़ रही घटनाओं की चर्चा चाय पान की दुकानों पर लगातार हो रही है.
Recent Comments