रांची(RANCHI): डायन बिसाही मामले को रोकने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर का है जहा बहू ने चहेरी सास की हत्या डायन का आरोप लगाकर कर दी. सुबह पांच बजे उठने के बाद डायन का आरोप बहू ने सास पर लगाया. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. बात इतना बढ़ गई की बहु ने पास में रखे रॉड से उसपर हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई.
डेढ़ वर्ष पहले मृतक के पोते की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी. उसी समय से बहू मौत का कारण सास को बता रही थी. इस बात को लेकर हमेशा दोनों में नोकझोंक होती रहती थी.लेकिन हमेशा घर वाले मामले को शांत करा देते थे.वहीं सुबह होने के कराण घर के सभी लोग सोए हुए थे. तभी बहू ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर नामकुम थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आकडे के मुताबिक हर वर्ष 35 महिलाओं की हत्या होती है.
झारखंड में डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिलाओं पर अत्याचार होते रहते है. लेकिन जो पुलिस के आकड़े है. वह चौंकाने वाले है. पुलिस के मुताबिक हर वर्ष 35-40 माहिलाएं इसका शिकार होती है. सीआईडी के आंकड़ों के मुताबिक 2015 में डायन बताकर 46 लोगों की हत्या हुई. साल 2016 में 39, 2017 में 42, 2018 में 25, 2019 में 27 और 2020 में 28 हत्याएं हुईं. लगातार राज्य में घट रही ऐसी घटनाओं से सरकार और प्रशासन चिंतित है. जागरूकता को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन रिजल्ट जीरो है.

Recent Comments