गढ़वा(GARHWA): जश्ने आजादी का 75 वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने लगभग एक दशक पूर्व ही तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. हम बात कर रहे हैं गढ़वा के शौकत खान की...
शौकत खान झारखंड के गढ़वा जिला के रहने वाले हैं. एक दशक पूर्व गढ़वा के एक लाल आशीष कुमार तिवारी पश्चिम बंगाल में शहीद हो गए थे. आशीष की शहादत पर पूरा गढ़वा जिला स्तब्ध रह गया. आम आदमी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सबने अपने अपने तरीके से आशीष की शहादत को सलाम किया. इस सब के बीच शौकत खान ने आशीष की शहादत पर राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह की शुरुआत की. वर्ष में चार मौके स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, ईद औऱ दीपावली पर राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन गढ़वा जिला में किया जाता है. शौकत ने शहीदों के सम्मान में एक तिरंगा अपने अपने घरों पर लगाने का आह्वान आम लोगों से किया. लोगों ने इस आह्वान को हाथों हाथ लिया.
शहादत को याद रखने के लिए की थी अभियान की शुरुआत
शौकत का मानना है कि लोग हमारे जवान की शहादत को भूल ना पाएं इस लिए इस अभियान की शुरुआत की गई थी. उन्हें खुशी है कि आज केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने आम लोगों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. तिरंगा हमारे आन, बान और शान का प्रतीक है. आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में गढ़वा के लोग बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. क्योंकि यहाँ के लोग वर्ष में चार बार इस तरह के अभियान में अपनी भागीदारी एक दशक से करते आ रहे है.
रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका

Recent Comments