रांची(RANCHI): - मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद जांच के दायरे में चल रहे कई अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव पर भी ईडी केस कर चुकी है. उनसे भी पूछताछ चल रही है. दो दिन पहले ईडी की कोर्ट में उनकी भी सुनवाई थी, लेकिन माँ की बीमारी का हवाला देकर वे नहीं आये थे.

सूत्रों के अनुसार लगभग 120 करोड़ रुपए के अवैध कारोबार की कड़ी के रूप में कई लोग जांच के दायरे में हैं. ये सभी अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन के मामले में जांच के दायरे में आए हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की 

साहिबगंज जिले में अवैध खनन के माध्यम से करोड़ों रुपए के कारोबार का पता प्रवर्तन निदेशालय को जांच के दौरान मिला है.पिछले दिनों पंकज मिश्रा समेत कई अन्य लोगों के 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.

ईडी पिछले मई महीने से झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच कर रही है मनरेगा घोटाला और अवैध खनन के मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार जेल में हैं. कुछ दिन पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि छापेमारी के दौरान लगभग 36 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है. और भी अवैध कारोबार के साक्ष्य मिले हैं.