पटना(PATNA): राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) में बीते कुछ दिनों से टूट की खबरें सामने आ रही थीं. माना ये जा रहा था कि पार्टी के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा सिंह और चंदन सिंह पार्टी का दामन छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस खबर का खंडन सांसद वीणा देवी ने शनिवार को ही प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कर दिया था. बावजूद, इसके रविवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फेंस बुलाकर इसका खंडन किया गया. आपको बता दें कि पार्टी के कुल 5 सासंद हैं, जिसमें से 3 सांसद कार्यालय पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान जानकारी दिया गया कि पशुपति पारस दिल्ली में हैं और चौधरी महबूब अली कैसर कोविड संक्रमित है, इस वजह से वह मीडिया के सामने नहीं आए. कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए अफवाह उड़ा रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ है. हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी तरह से समर्थन दिया है और हम मजबूती के साथ एनडीए में साथ रहेंगे.
ये भी देखें:
बिहार में NDA को फिर बड़ा झटका देने की तैयारी में महागठबंधन, जानिए अब क्या होगा
प्रिंस राज ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2005 से पहले जंगलराज को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी लेकिन अब नीतीश खुद भाजपा का दामन छोड़कर महाजंगलराज के आगमन के संकेत दे दिए हैं. वहीं, सांसद वीणा देवी ने भी कहा कि पार्टी में कोई टूट नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को बदनाम करने में लगे हैं. वहीं, सांसद चंदन सिंह ने भी पार्टी में किसी तरह की टूट को अफवाह करार दिया है.
Recent Comments