रांची(RANCHI): बेरमो विधायक अनूप सिंह की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को कांग्रेस के तीन विधायक 48 लाख नगद के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए. जिसके बाद सोमवार को अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में एक मामला दर्ज करवाया. जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे वर्तमान सरकार को गिराने के लिए 10 करोड़ प्रति विधायक और मंत्री पद का भी लालच दिया गया. लेकिन मैं इस असंवैधानिक काम का हिस्सा नहीं बनाना चाहता था इसलिए मैंने पार्टी के आलाकमान को इसकी खबर दी और मामला दर्ज करवाया. मैं कांग्रेस का नेता हूं और रहूंगा.

अनूप सिंह के मामला अभी तक आसान था, लेकिन जैसे ही मंगलवार की सुबह इरफान अंसारी के पिता फुकरान अंसारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, अनूप सिंह की मुसिबतें फिर से शुरू हो जाती हैं. दरअसल, फुकरान अंसारी पीसी के दौरान कई फोटो रिलीज करते हैं, जिसमें अनूप सिंह असम के सीएम हेमंत बिस्वा सर्मा से मुलाकात करते दिखाए दे रहे हैं. फोटो रिलीज होते ही अनूप सिंह पर भी कई सवाल खड़े होने लगे.

खैर, अनूप सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये पहले की फोटो है. मैंने इसके बारे में आलाकमान को बता दिया है. वहीं, अरगोड़ा थाना में एफआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी नेता पर केस दर्ज नहीं किया है. बल्कि पैसे का ऑफर देने की बात बताई है. मुझे ये भी नहीं पता है कि ये पैसे किसके हैं. इनकम टैक्स पैसे का पता लगाए कि पैसे किसके हैं.

बता दें कि पिछले साल भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. तब भी इसके केंद्र मे इरफान अंसारी और अनूप सिंह थे.  उस समय भी भाजपा से मिलकर सरकार गिराने का आरोप लगा था. इरफान पर भाजपा नेता से दिल्ली में मिलने की बात कही गई थी. वही अनूप सिंह ने तब भी थाना में मामला दर्ज कराया था.