पटना(PATNA): बिहार की राजनीति दिन-प्रतिदिन करवट ले रही है. पहले नीतीश ने एनडीए का साथ छोड़ा और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली. वहीं, अब खबर आ रही है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( पारस गुट ) के 3 सांसद पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. तीनों सांसद राजद या जदयू में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि पशुपति पारस फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं और एनडीए सरकार को समर्थन दे रहे हैं. लोजपा ( पारस गुट ) के 5 सांसद हैं, इसमें से तीन पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं.
कौन छोड़ सकते हैं पार्टी का दामन
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर, वैशाली सांसद वीणा देवी और नवादा सांसद चंदन सिंह पार्टी छोड़ सकते हैं और महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी का दामन थाम सकते हैं तो वहीं, बाकी दोनों सांसद जदयू में शामिल हो सकते हैं.
वीणा देवी ने अफवाहों पर लगाया विराम
पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बाद वीणा देवी ने मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आपको बता दें कि वीना देवी लोजपा पारस गुट में संसदीय दल की नेता हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन में जानें की खबरों का खंडन किया.
Recent Comments