Ranchi- बालासोर रेल हादसे में झारखंड के करीबन दो दर्जन से अधिक लोगों का घायल होने की सूचना है. मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद झारखंड से चिकित्सकों और अधिकारियों की टीम को हेलीकॉप्टर से घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. बालासोर पहुंचते ही झारखंड की मेडिकल टीम घायलों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि घायलों में झारखंड के भी करीबन दो दर्जन लोग शामिल हैं. इसमें से अकेले पूर्वी सिंहभूम के 13, गोड्डा के तीन, दुमका के 15, गिरिडीह से पांच और पाकुड़, दुमका और साहिबगंज से एक-एक लोगों के घायल होने की खबर है. बाकी घायलों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
घायलों का जिलावार आंकड़ा
गोड्डा- गोड्डा जिले से मिथुन पंडित, राजीव पंडित और मुकेश पंडित के घायल होने की खबर है. तीनों बुधवार को एक साथ काम की तलाश में इसी ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हुए थें.
दुमका- इस ट्रेन पर कुल 18 लोग सवार हुए थें, जिसमें से सीताराम कुमार, हरिहर कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालमोहन कुमार, सुरेंद्र मारिक, अरविंद राउत, लखन मांझी, प्रमोद राउत, भोला राउत, सुखलाल मरांडी, मुंशी किस्कु, मेरुलाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, नायकी टुडु को घायल होने की खबर है.
पूर्वी सिंहभूम- पूर्वी सिंहभूम से छह मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों में सोनू पोलाय, रवि देवरी, गुरा पोलाई, रवि रावत, संध्या कर्मकार और सुखराज कर्मकार शामिल हैं. ये सभी बहरागोड़ा से रहने वाले हैं.
गिरिडीह-जिले के कुसुंभा-गांडेय के दो सगे भाई कुंदन कुमार ठाकुर व जीतन कुमार ठाकुर (दोनों के पिता रंजीत ठाकुर) और जीएनपुर के भुलटेन तुरी और लोहरी के राजेंद्र साव के घायल होने की खबर है.
साहेबगंज- इस जिले से हर्षित प्रसाद गुप्ता के घायल होने की खबर है.
सीएम हेमंत ने दिया हर मदद का भरोसा, जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि चिकित्सकों की यह टीम घायलों को हर संभव सहायता मुहैया करवायेगी. इस बीच रांची रेल मंडल ने परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. रांची स्टेशन पर 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जबकि हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है.
Recent Comments
Anuj Kumar
1 year agoDamag
Anuj Kumar
1 year agoDamag
Anuj Kumar
1 year agoDamag