भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर पंचायत के चांदपुर गांव में सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आयुष कुमार झा उर्फ सल्लू झा (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता रामाकांत झा, ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और समूह निवेश योजनाओं के नाम पर उनसे बड़ी रकम वसूल की.शुक्रवार को दर्जनों महिलाएं अपनी जमा राशि की मांग को लेकर आरोपी के घर पहुंची.

पढ़े महिलाओं ने क्या कहा

 ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे कई बार पैसे की वापसी की मांग कर चुकी थी, लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल कर रहा था. जब विरोध बढ़ा तो आयुष झा घर छोड़कर फरार हो गया।गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और उनकी जमा राशि वापस दिलाने की मांग की है.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने कई महीनों तक महिलाओं को योजनाओं में लाभ दिलाने और ब्याज के साथ रकम लौटाने का झांसा देकर पैसा जमा कराया था.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.