गुमला(GUMLA): गुमला बायपास रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन इन में गुरुवार की रात पंजाब व गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान होटल के मलिक कमल सिंह और एक अन्य कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं होटल के सभी कमरों की गहनता से तलाशी ली गई. शुक्रवार की सुबह भी कमल सिंह के अन्य ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.
पांच गाड़ियों से पहुंची थी पंजाब पुलिस
पांच गाड़ियों में पंजाब पुलिस की टीम गुमला पहुंची थी और गुमला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से होटल व अन्य ठिकानों पर छापामारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को कमल सिंह के होटल व अन्य ठिकानों से अफीम नहीं मिले हैं. कमल सिंह काफी लंबे समय से अफीम के कारोबार से जुड़ा था. पूर्व में भी ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री को लेकर नारकोटिक्स विभाग में मामला चल रहा है.
अफीम मे करता था मिलावट
सूत्रों के मुताबिक अफीम के कारोबार में वह मंजा खिलाड़ी था. वह 5 किलो अफीम में गोंद का तेल मिलाकर 15 किलो कर देता था, इसके बाद लाखों के मुनाफा में वह अफीम बेच देता था. वहीं पुलिस अफीम बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है. अफीम मामले को लेकर पंजाब पुलिस को पंजाब से ही कमल सिंह के सूत्र मिले थे ग्राहक के रूप में खरीद बिक्री में उसकी संलिप्तता पाई गई थी. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं कमल सिंह को गुमला थाना में रखा गया है पंजाब पुलिस शुक्रवार की शाम उसे लेकर पंजाब निकल जाएगी.
रिपोर्ट : सुशील कुमार
Recent Comments