मोकामा(MOKAMA):मोकामा में शुक्रवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब दुलारचंद यादव और अनंत सिंह के बीच फायरिंग और पथराव की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, यह झड़प उस समय हुई जब दुलारचंद के समर्थक शव यात्रा निकाल रहे थे, इसी दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया.

अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले फायरिंग

दुलारचंद के समर्थकों का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले फायरिंग और पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई कई लोगों को हल्की चोटें आने की भी खबर है, हालांकि अब तक किसी गंभीर घायल या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके.मोकामा में बीते कुछ दिनों से दोनों गुटों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.हाल ही में एक हत्या के बाद से क्षेत्र में माहौल पहले से ही गर्म है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.