धनबाद(DHANBAD) | कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद 31 अक्टूबर को यानी आज सेवानिवृत्ति हो गए.  नए अध्यक्ष बी साईराम का  चयन हो गया है, लेकिन धनबाद पहुंची सूचना के अनुसार बी  साई राम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अधिसूचना  जारी होने तक कोयला मंत्रालय ने मंत्रालय के अपर सचिव सनोज कुमार झा को कोल्  इंडिया चेयरमैन का  अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी किया है.  निर्गत पत्र में कहा गया है कि कोयला मंत्रालय ने   अपर सचिव को 3 महीने के लिए कोल इंडिया चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय लिया है.  यह प्रभार एक नवंबर 25 से माना जाएगा.  साथ में यह भी जोड़ा गया है कि यह नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो पहले होगा मान्य होगा. बता दे कि इस पद के लिए बी साईराम का चयन पहले ही हो गया है. 20 सितंबर को उनका चयन किया गया था.

20 सितम्बर को जिन लोगो को  लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था, उनमें मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड, इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल,बी. साईराम, सीएमडी, एनसीएल,निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल,पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको,विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी,विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी,अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट),डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे के नाम शामिल थे. लेकिन चयन बी. साईराम का हुआ था. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो