गुमला (GUMLA): गुमला बस ओनर एसोसिएशन द्वारा कल शाम से ही अनिश्चितकालीन बस बंदी की चेतावनी दी गई थी, जिसका असर आज सुबह से साफ दिखाई दे रहा है. जिले से चलने वाली सभी बसों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.
दरअसल, पहले गुमला जिले की सभी बसें ललित उरांव बस पड़ाव से संचालित होती थीं. लेकिन कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने लोहरदगा रोड स्थित दुनदुरिया सरकारी बस स्टैंड से बसों का संचालन करने का आदेश दिया. इसी निर्णय का विरोध करते हुए बस ओनर एसोसिएशन ने कई बार प्रशासन को चेतावनी दी थी.
बस मालिकों का कहना है कि दुनदुरिया से बसों के संचालन से न केवल उन्हें आर्थिक और संचालन संबंधी दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उनका आग्रह है कि बस परिचालन फिर से पुराने ललित उरांव बस पड़ाव से ही शुरू किया जाए.
प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर एसोसिएशन ने आज से गुमला से चलने वाली करीब ढाई सौ बसों का परिचालन बंद कर दिया है. इस बंदी का असर लोहरदगा, सिमडेगा और रांची तक दिखाई दे रहा है, जबकि गुमला जिले में इसका सबसे ज्यादा असर महसूस किया जा रहा है.
ललित उरांव बस पड़ाव, जहां आम दिनों में यात्रियों की भीड़ रहती थी, अब सूना पड़ा है. परेशान यात्री स्टेशन पर खड़े हैं, क्योंकि उन्हें कहीं जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है। यात्रियों ने बताया कि जिले में बसों के अलावा कोई अन्य विकल्प न होने से उन्हें भारी दिक्कत हो रही है.
रिपोर्ट: सुशील सिंह
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments