Ranchi- साहिबगंज खनन घोटाले का प्रमुख आरोपी और ईडी के हाथों लुका छुपी का खेल खेलता रहा दाहू यादव इस वक्त साहिबगंज के पहाड़ों पर अपने हथियार बंद दस्ते के साथ बेखौफ घूम रहा है. जिस सरकार पर उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेवारी थी, वह उसी के संरक्षण में गवाहों को अपना मुंह चुप रखने की धमकी देता फिर रहा है. दरअसल दाहू यादव को लेकर यह दावा है पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया है. 

साहिबगंज के बच्चे बच्चे को पता है दाहू यादव का ठिकाना  
अपने ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि साहिबगंज के बच्चे-बच्चे को इस बात की जानकारी है कि दाहू यादव कहां है, बावजूद इसके पुलिस कुर्की जब्ती के नाम पर महज खाना पूर्ति करती फिर रही है. आखिर इस सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह दाहू यादव को हाथ भी लगाना तो दूर उल्टे उसे अपना हर संरक्षण प्रदान कर रही है.

गवाहों में आंतक पैदा करने के लिए कई ह्त्याओं को दिया गया अंजाम

बाबूलाल मंराडी ने लिखा है कि मात्र 15 दिनों के अन्दर-अन्दर साहिबगंज में कई हत्याएं हुई है, और इन सभी हत्याओं का एक ही उद्देश्य है गवाहों के बीच आंतक का वातावरण पैदा कर उनकी जुबान को चुप करवाना. उसके आंतक से डरे सहमे लोग किसी प्रकार से हम तक इन सूचनाओं को पहुंचा रहे हैं. लेकिन दाहू यादव को गिरफ्तार करना साहिबगंज पुलिस और प्रशासन की औकात से बाहर की बात लग रही है. डीजीपी इसका तत्काल संज्ञान लें और रांची से विशेष पुलिस दल गठित कर उसकी गिरफ्तारी को सुनिश्चित करवायें, ताकि आंतक का यह राज समाप्त हो सके.  

1000 करोड़ का अवैध खनन का आरोपी है दाहू यादव

याद रहे कि साहिबगंज में करीबन 1000 करोड़ रुपये का अवैध खनन किये जाने का दावा  किया जाता रहा है, इसका मुख्य आरोपी दाहू यादव और पंकज मिश्रा है. पंकज मिश्रा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन दाहू यादव अभी फरार चल रहा है, हालांकि पुलिस के द्वारा उसके घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है, लेकिन अब तक वह पुलिस के चंगुल से बचता फिर रहा है.