Ranchi- जेल मैन्यूअल का उल्लघंन कर मनिलांड्रिग के आरोपियों को जेल में आलिशान सुविधा प्रदान करने के आरोप में ईडी ने एक बार फिर से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागर अधीक्षक हामिद अख्तर को समन भेजा है. ध्यान रहे कि इससे पहले भी ईडी हामिद अख्तर को दो-दो बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन नोटिस के बावजूद हामिद अख्तर ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहे हैं, हामिद अख्तर ने ईडी के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी है.
मनिलांड्रिग के आरोपियों को जेल में शानदार सुविधायें देने का आरोप
दरअसल ईडी का दावा है कि जेल मैन्यूअल का उल्लघंन कर 1000 करोड़ के मनिलांड्रिग के आरोपियों को जेल में शानदार सुविधायें प्रदान की गई है, नियमों के विपरित जाकर उनकी खातिरदारी की गई. उन्हे मोबाइल फोन से लेकर दूसरी तमाम सुविधाएं प्रदान की गयी. इन्ही आरोपों की सत्यता की जांच के लिए जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से जेल का सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी थी. लेकिन हामिद अख्तर ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन माना है और इसी आधार पर ईडी कोर्ट के आदेश को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है. लेकिन इस बीच ईडी के द्वारा एक बार फिर से हामिद अख्तर को समन जारी कर दिया गया है.
बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद है संताल में अवैध खनन के कई आरोपी
ध्यान रहे कि सेना जमीन घोटले और संताल परगना में करीबन 1000 करोड़ रुपये का अवैध खनन के कई बड़े आरोपी आज के दिन बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद है. दावा किया जाता है कि इन आरोपियों के द्वारा अपने राजनीतिक धौंस का इस्तेमाल कर जेल अधीक्षक से कई सारी सुविधाओं ली जाती है. लेकिन जेल अधीक्षक हामिद अख्तर इससे साफ इंकार कर रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मांग को भी अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन बताया जा रहा है.
Report- Devendra kumar
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments