Ranchi- भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई में छवि रंजन की गिरफ्तारी को एक अहम उपलब्धि बताते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अब प्रेम प्रकाश के साथ सीएम हेमंत के रिश्तों पर सवाल उठाये हैं. बाबूलाल ने पूछा है कि सीएम हेमंत को इस बात की सफाई देनी चाहिए कि उन्हे प्रेम प्रकाश के काले साम्राज्य की जानकारी कब मिली? क्या वाकई वह इस तथ्य से अनजान थें कि प्रेम प्रकाश के आवास पर राज्य के भ्रष्ट अफसरों और सत्ता के दलालों और जमीन माफियाओं की जमघट लगती है. क्या सीएम हेमंत को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रेम प्रकाश की तूती अधिकारियों के बीच बोलती है, क्या वह इस बात से भी अनजान थें कि प्रेम प्रकाश के एक इशारे भर से सत्ता के गलियारे में रुका हर काम चुटकियों में निपट जाता है. क्या सीएम हेमंत यह दावा कर सकते हैं कि प्रेम प्रकाश के बारे में उन्हे पहली बार जानकारी तब मिली जब उसके आवास से उनके सुरक्षा प्रहरी का AK47 मिला. क्या वह इस बात से पूरी तरह से अनजान थें कि उनका सुरक्षा प्रहरी का AK47 प्रेम प्रकाश के आवास पर रहता है.
प्रेम प्रकाश अमित अग्रवाल का एजेंट
क्या सीएम हेमंत को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रेम प्रकाश अमित अग्रवाल का एजेंट है, और प्रेम प्रकाश का काम अमित अग्रवाल के आदेशों को उनके अफसरों तक पहुंचाना था, जिसके बाद वर्षों से रुका काम मिनटों में निपट जाता था.
दरअसल छवि रंजन की गिरफ्तारी से गदगद बाबूलाल ये सारे सवाल अपने ट्विटर एकाउंट पर सीधे सीएम हेमंत से कर रहे हैं. वह आगे लिखते हैं कि इन सवालों से कबतक भागियेगा? जाँच एजेंसियों तो एक-एक कर इन महापापों का परदाफ़ाश कर ही रही है. झारखंड के लोगों ने आपको सरकार चलाने के लिये बहुमत दिया था, “२०२० खतियानधारी” लुटेरों का गिरोह बना कर लूटने के लिये नहीं.
चुप्पी तोड़िये और झारखंड की जनता को जवाब दीजिये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से चंद सवाल-
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 6, 2023
१. क्या आपको दलाल प्रेम प्रकाश और उसके काला साम्राज्य, गोरखधंधे के बारे में पहले से पता था या उसे तब जाने जब आपके घर की सुरक्षा का AK47 उसके घर से ईडी ने बरामद किया?
२. क्या आपको राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसी ने कभी नहीं बताया कि उसके घर रात…
इसलिये चुप्पी तोड़िये और झारखंड की जनता को जवाब दीजिये.वरना चुनाव में यहाँ की जनता आपसे लूट की कमाई के एक-एक पैसे का हिसाब ज़रूर माँगेंगी
Recent Comments