गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह - देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के समीप बीती रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को ठोकर मार दी. घटना में स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, वंही तीनों मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतकों में लिलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी शामिल है. जिसमें छोटू तुरी और राजन तुरी पिता पुत्र है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना के बाबत बताया गया की नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से एक स्विफ़्ट डिजायर कार पर सवार होकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में लीलो तुरी के भतीजी के घर अषाढी पूजा का प्रसाद खाने के लिए गए हुए थे. रात में प्रसाद खाने के बाद सभी स्विफ़्ट डिजायर कार पर सवार होकर वापस लौट रहें थें, तभी मधवा टोल टैक्स के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्विफ़्ट कार को ठोकर मार दी. जिसके बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आस - पास के लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह