गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के डडियाडीह में 12 साल की किशोरी मजहबिन का शव संदिग्ध हालात में उसके घर के छत पर मिला. किशोरी का शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. लेकिन मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है. किशोरी मजहबी के पिता इल्यास सऊदी अरब में काम करते थे. जबकि घर में माँ सुहेदा खातून के साथ चार भाई बहन है. मृतका मजहबी सुहेदा और इलियास की दूसरी बेटी थी. संदिग्ध हालात में शव मिलने के बाद मामले की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को भी दिया गया. तो पुलिस जांच के लिए बच्ची मजहबी के घर पहुंची. 

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस कुछ बता नही कर पा रही है की मामला हत्या का है या आत्महत्या का. लेकिन पुलिस के संकेत है कुछ छिपा रहे है. जिसका सामने आना जरुरी है. इस दौरान बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बच्ची के शव पर बाहर से कोई चोट के निशान तो नही है. लेकिन गले में गहरे दाग़ जरुर है, गले के दाग़ से आशंका जताया जा रहा है की किसी कपडे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई. वही बच्ची की मां सुहेदा खातून ने पचम्बा थाना में पड़ोस के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दी है. 

घर के छत पर ही संदिग्ध हालात में बरामद हुआ 12 साल की किशोरी का शव

जानकारी के अनुसार मृतिका मजहबी गुरुवार को स्कूल से लौटी, और परिजनों के साथ घर के बगल में एक शादी समारोह में शामिल होने चली गई. कुछ देर बाद मजहबी मां से बोल कर निकली, वो कपडे बदलने घर जा रही है. ज़ब काफी देर तक मजहबी वापस नही लौटी, तो मां सुहेदा खातून बेटी को देखने घर गई. ज़ब घर के कमरों में नही मिली, तो मां छत पर गई. जहां बच्ची का शव पड़ा हुआ था. पुलिस का दावा यह भी है की घटना के तुरंत बाद पुलिस को कोई सूचना नही दिया गया. और ज़ब दिया गया, तो पुलिस हरकत में भी आई. और जांच शुरू भी किया. लेकिन अगल बगल के घर में भी ताला लगा हुआ था. लिहाजा, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक