टीएनपी डेस्क : भारत के लिए गर्व का विषय है। भारत एक बार फिर चैंपियन बना है.भारत की बेटियों ने यह खुशी का पल देश  के 140 करोड लोगों को दिया है.आईसीसी वर्ल्ड कप महिला वनडे चैंपियनशिप भारत ने जीत लिया है। महाराष्ट्र के मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने यह जीत हासिल की है.

जानिए इस जीत के बारे में विस्तार से

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारत को चैंपियन बना दिया है. वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियनशिप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को पराजित कर दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाई थी‌। दक्षिण अफ्रीका के समक्ष 299 रन का लक्ष्य रखा गया।दक्षिण अफ्रीका की टीम भी मजबूती के साथ लक्ष्य का पीछा करने लगी. परंतु भारतीय बेटियों ने महत्वपूर्ण विकेट झटक कर खेल को अपनी ओर मोड़ लिया. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से पराजित कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सभी विकेट खोकर मात्र  246 रन बना पाई। मुंबई के डी वाई स्टेडियम में खचाखच भरे प्रशंसकों के बीच भारत की महिला खिलाड़ियों ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

प्रधानमंत्री ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है यह देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बहुत-बहुत बधाई दी है। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 298 रन बनाए थे.