धनबाद (DHANBAD) : सोमवार को बिहार का चुनाव प्रचार पूरी तरह से चरम पर था. इसके पहले नचनिया, बजनिया, कट्टा ,लंगूर जैसे शब्दों का प्रयोग चुनाव प्रचार में हो चुका है. अब प्रचार में गाँधी जी के तीन बंदर भी आ गए है. आज दरभंगा में चुनाव प्रचार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन बंदरों का जिक्र कर सबको कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने महागठबंधन पर तेज और जोरदार हमला बोला. कहा कि महागठबंधन के तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू है.
जो सच बोलने, सुनने और देखने से परहेज करते है. नाम तो उन्होंने किसी का नहीं लिया लेकिन, लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनका इशारा राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की ओर था. क्योंकि भाषण में उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव के कार्यों की चर्चा की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांधी जी के तीन बंदर गांधी जी के उपदेश पर काम करते थे. महागठबंधन में भी तीन बंदर आ गए है. पप्पू ,टप्पू और अप्पू के नाम पर.
उन्होंने आगे कहा कि पप्पू सच में अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता. इन्हें एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य भी दिखाई नहीं देते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर अपने ही देश की बुराई करते है. योगी ने कहा कि बिहार में राजद और कांग्रेस तथा उत्तर प्रदेश में भी उनके पार्टनर है. यह सब हिंदू विरोधी है. उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments