टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अपने बयानों से झारखंड की राजनीति को हमेशा से गर्म करने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. इरफान अंसारी ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे झारखंड की राजनीति गलियारों में सियासी हलचल मची हुई है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी इरफान के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले बताया है.

नकली राम भक्तों ने असली राम को भेजा जेल

 नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया।मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार @bjpjhark को जलाकर भस्म कर देगी।साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर दूंगा।लोगों से अपील किया कि सीता मां के एक एकआंसू का बदला ले और राम जी को सही सलामत वापस pic.twitter.com/srAIfLENaG

— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 17, 2024

बता दें, इरफान अंसारी ने एक्स हैंडल में एक पोस्ट पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया है. आगे उन्होंने लिखा है कि मेरी भाभी सीता (कल्पना सोरेन) मां दुर्गा की अवतार है वो झारखंड बीजेपी को जलाकर भस्म कर देगी. साथ ही मैं उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावन की लंका को जलाकर राख कर दूंगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील कि है कि सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापस लाने में मेरी मदद करें.

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का खेल ना खेले इरफान अंसारी- बाबूलाल

 इरफान अंसारी जी, भगवान राम आपको नकली नज़र आते हैं और चोर उचक्कों में राम नज़र आते हैं! आपके पैसे के लालच में, आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से 'भईया-भाभी' ने 2 कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया.. “दीदी” के ज़रिये उल्टा लटकवा कर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य…

— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 18, 2024

वहीं इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलट वार किया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते इऱफान अंसारी के बयान को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने लिखा कि बेशर्मी की भी हद होती है. विधायक इरफान जी आप दूध पीता बच्चा नहीं है. ठीक चुनाव के वक्त अपने ऐसे घटिया उन्मादी वक्तव्य से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम  कर रहे है. बाबूलाल ने यह तक कह दिया कि “मंत्री पद पाने की लालच में आप किसी के तलवे चाटिये, कुछ भी करिये लेकिन किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का ख़तरनाक खेल मत खेलिये"