रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है. रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने इसका एलान किया है. इस ऐलान के जरिए एनडीए गठबंधन में आजसू को 10 वहीं जेडीय को 2 जिसमें जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट शामिल है और एलजेपी को 1 सीट जिसमें चतरा विधानसभा सीट देने की बात कही गई है. इस बार भाजपा ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही इंडिया गठबंधन अपने सीटों का ऐलान करेगा, भाजपा की 68 सीटों में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. यह सीट शेयरिंग की घोषणा राजनीतिक रणनीति के तहत की गई है, ताकि सभी सहयोगी दलों के हितों को संतुलित किया जा सके और चुनावी मुकाबला मजबूत बनाया जा सके.
सरमा ने यह भी कहा कि भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. यह चुनावी प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी मैदान में उतरने से पहले उम्मीदवारों का चयन एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की केंद्रीय समिति अपनी पहली लिस्ट में तमाम सिटिंग विधायकों को चयन करेंगी, ताकि पार्टी की जीन सुनिश्चित की जा सके.
इस घोषणा के बाद अब सभी नजरें इंडिया गठबंधन के खेमे पर हैं. इंडिया गठबंधन की सीटों का ऐलान होने पर स्थिति और स्पष्ट होगी. हालांकि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर की रात तक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल लिस्ट आ जाएगी.
आपकों बता दें कि झारखंड की राजनीति में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी महत्व पूर्ण है. सभी पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है और तमाम दावे के साथ जनता के समझ जा रही है. फिलहाल 13 और 20 नवंबर को जनता यह तय करेगी की किसके सिर पे ताज होगा औऱ कौन-कौन से फेक्टर है जो यह तय करेंगे की कौन किंग होगा औऱ किंग मेकर बनेगा.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments