रांची(RANCHI-तीन चरणों के मतदान के बाद भाजपा की हालत पतली है, पूरे देश से सफाया हो चुका है, अब अपनी हार को सामने खड़ा देख मुसलमानों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने की साजिश रची जा रही है. दरअसल यह झामुमो का भाजपा पर लगाया गया आरोप है. हज यात्रा के लिए जाने वाले जायरीनों के लिए जारी शेड्यूल पर आपत्ति जताते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि इस शिड्यूल के अनुसार 10 तारीख को फ्लाइट है, सात तारीख को शेड्यूल जारी होता है, 8 तारीख को रिपोर्ट करने का निर्देश होता है, जबकि हज यात्रा की शुरुआत करने से पहले जायरीनों को कई विधि-विधान करना पड़ता है. इस यात्रा पर निकलने से पहले अपने-अपने परिजनों से मुलाकात करते हैं. लेकिन किसी भी तरह का समय नहीं दिया गया. सभी का फ्लाइट कोलकाता से है, ऐसे में टिकट की व्यवस्था कैसे होगी. इतनी जल्दबाजी में शेड्यूल जारी करने के पीछे मंशा क्या है और यह सब किसके इशारे पर हुआ. सुप्रियो का दावा है कि इसका असली मकसद मुसलमानों को वोटिंग से दूर रखने की है, ताकि उनकी सियासी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व नहीं हो सके.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

“गोल माल है, भाई सब गोल माल है” झामुमो का दावा भाजपा ने वोट के लालच में हिन्दुओं को पहनाया ‘मुस्लिम टोपी

Ed Raid: कौन है जमशेदपुर कार्य प्रमंडल का राजेश रजक! जिसके आगे ‘माननीय’ भी भरते हैं पानी

झामुमो के वोट बैंक में सेंधमारी का मास्टर प्लान! दिशोम गुरु का वारिस घोषित कर लोबिन ने चला मजबूत दांव

पलामू:- ममता भुइंया के पक्ष में तेजस्वी की रैली, लालटेन की नैया पार या फिर से खिलेगा कमल

सियासी अखाड़े में “हेमंत का नया रुप”, भाजपा के खिलाफ कल्पना सोरेन को मिला एक और सियासी हथिया