टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शुक्रवार की रात मुंबई में जो कुछ हुआ वह किसी से छुपा नहीं है.जिस तारिके से वहां रोहित आर्य नाम के अपराधी ने हाई वोल्टेज ट्रामा किया वहां फिल्मी सीन से बिल्कुल भी कम नहीं था. जहांपुलिस और रोहित आर्य के बीच हुए विवाद में रोहित आर्य को गोली लगी और एफआईआर उसकी मौत हो गई ल लेकिन उससे पहले उसने जो अंतिम वीडियो संदेश छोड़ा, उसने सभी को हैरान कर दिया.

 अंतिम वीडियो में जो कहा, चौकाने वाला है

मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले रोहित आर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमे वह भावुक नजर आया.वीडियो में उसने कहा मैंने जो किया, हालात ने करवाया. सिस्टम ने मुझे अपराधी बनाया अगर मुझे मौका दिया जाता, तो मैं बदल जाता लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.वीडियो में रोहित ने यह भी दावा किया कि उसके पास “कई बड़े लोगों के राज़” हैं जो अगर सामने आए तो “कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. पुलिस अब इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है ताकि उसके दावों की सच्चाई सामने लाई जा सके.

पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम को मुंबई के कांदिवली इलाके से दो बच्चों के अपहरण की खबर ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था. जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात के पीछे शातिर रोहित आर्या है, जिस पर पहले से ही कई राज्यों में अपहरण और फिरौती के मामले दर्ज थे.पुलिस ने ट्रैकिंग के जरिए उसकी लोकेशन मालाड के पास एक परित्यक्त गोदाम में पकड़ी. रात करीब 11 बजे पुलिस ने छापेमारी की, जिसके बाद करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में रोहित आर्या ढेर हो गया.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला था रोहित आर्या

पुलिस थाने में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक रोहित आर्या उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले पाँच वर्षों से मुंबई, पुणे और दिल्ली में सक्रिय था. उसके खिलाफ अपहरण, फिरौती, और हथियार तस्करी के 12 से अधिक मामले दर्ज थे.कई बार गिरफ्तारी से बच निकलने के कारण वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था.मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा रोहित आर्या जैसे अपराधियों के लिए कानून में कोई जगह नहीं है.उसने निर्दोष बच्चों की जान खतरे में डाली थी. हमारी टीम ने बहादुरी और पेशेवर तरीके से ऑपरेशन पूरा किया.अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चों के अपहरण के पीछे उसकी मंशा क्या थी और वीडियो में जिन “बड़े नामों” का जिक्र किया गया, वे कौन है. साइबर सेल ने उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है, जिनसे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.