रांची (Ranchi) : सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस जवान के साथ झड़प में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो बुरी तरह से घायल हो गए है. देवेंद्र नाथ महतो को विशेष स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रिम्स रेफर किया गया है, जहां देवेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि मोरहाबादी मैदान में दो जुलाई से आंदोलन पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी आज (शुक्रवार) अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास घेरने जा रहे थे. इसी बीच बैरिकेड तोड़ कर सहायक पुलिस कर्मी अंदर जाने लगे, तभी सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई है.
जानकारी के अनुसार सहायक पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी की है, जिससे कई पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है. इसी क्रम में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी के समर्थन में सीएम आवास घेराव के दौरान देवेंद्रनाथ महतो समेत दर्जनों लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी जिसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो भी घायल हो गए.
राज्य सरकार के प्रतिनिधि से सहायक पुलिसकर्मियों ने की वार्ता
मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों से शुक्रवार (आज) को राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने वार्ता की. उनकी शर्तों को मानते हुए अनुबंध अवधि 1 साल बढ़ा दी है. इसके अलावा पुलिस बहाली में आरक्षण की भी बात कही गई. झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि उनके वेतन भत्ते में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है.
सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज करना अत्याचार की प्रकाष्ठा- बाउरी
वहीं सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह अत्याचार की प्रकाष्ठा है. हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया था कि सरकार बनने पर वो अधिकार देंगे, लेकिन पांच सालों में सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों को तीन बार सिर्फ ठगने का काम किया है. सहायक पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किया लेकिन आजतक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है, सिर्फ हताशा और निराशा ही हाथ लगी है. इस बरसात के मौसम में भी सहायक पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ खुले मैदान में अपनी मांगों और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहें हैं. इस सरकार ने खुद के दिए गए आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई ना कर के सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठियां बरसाई है. जो कि साफ दिखाता है कि इस सरकार को जन सरोकार और जनता से कोई वास्ता नहीं है.
Recent Comments