टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना की एक और डेडलाइन खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक विभाग के तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जिससे पता चल सके कि आखिर जांच कब तक पूरी होगी और नौवीं और 10वीं किस्त की राशि का भुगतान कब होगा. वहीं इस देरी को लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. यह भी नहीं बताया जा रहा है कि जांच कब पूरी होगी और सूची कब दुरुस्त होगी.

विभाग के इस रवैये से मंईयां योजना के लाभुक सरकार के सिस्टम से नाराज नजर आ रहे हैं. देखा जाए तो मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में हर महीने की 15 तारीख तक 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाने हैं. लेकिन अप्रैल और मई की किस्त को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. यही बातें सामने आ रही हैं कि जांच पूरी होगी तो लाभुकों के खाते में योजना की राशि जाएगी लेकिन कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है कि आखिर जांच कब तक पूरी होगी.

मंईयां योजना में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले

दूसरी तरफ मंईयां योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन चल रहा है. सत्यापन के दौरान कई फर्जी लाभुक भी मिले है. जिसपर सरकार ने सख्ती बरतते हुए फर्जी तरीके से लाभ उठा रही महिलाओं पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वहीं सत्यापन के दौरान 5.46 लाख अपात्र लाभुक मिले है. इन लाभुकों ने अभी तक अपना जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं और न ही बैंक खाते को आधार से लिंक करने के बारे में कोई जानकारी दी गई है. अब इन्हें अप्रैल और मई महीने (9वीं और 10वीं) की राशि नहीं मिलेगी. इन लाभुकों का मंईयां योजना की सूची से नाम भी हटा दिया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने इसको लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि योजना की राशि केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होगा.