टीएनपी डेस्क (TNP DESK): शहर के बाबूपुरवा इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अचानक अपने घर लौटा तो उसने पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. यह नजारा देखते ही पति अपना आपा खो बैठा और गुस्से में युवक पर हमला कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, पति कुछ काम से बाहर गया था और उसे अगले दिन लौटना था, लेकिन अचानक घर लौटने पर उसने यह दृश्य देख लिया. इस दौरान उसने प्रेमी पर बेरहमी से हमला किया और गुस्से में उसके गुप्तांगों पर भी चोट पहुंचाई. घायल युवक किसी तरह मौके से निकलकर बाबूपुरवा थाने पहुंचा और बाद में उसे लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया. बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है.