पटना(PATNA): राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को एनडीए के घोषणापत्र पर हमला बोलते हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर भी तंज कसा. एनडीए द्वारा एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव का समय है… देख लेते हैं क्या होता है. जब पत्रकारों ने उनसे खेसारी लाल यादव के इस बयान पर सवाल किया कि वे “दो करोड़ रोजगार देंगे”, तो तेज प्रताप यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा,“किस चीज़ का रोजगार देंगे… नाचने वाला?
राजनीतिक हलकों में हलचल
तेज प्रताप यादव के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.राजद समर्थकों ने इसे एनडीए और खेसारी लाल पर करारा हमला बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने तेज प्रताप के बयान को “अभिनेताओं का अपमान” करार दिया है.राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार चुनाव के माहौल में तेज प्रताप यादव का यह बयान मनोरंजन जगत से जुड़े उम्मीदवारों पर सीधा कटाक्ष है.
बिहार की जनता अब “झूठे वादों से तंग आ चुकी है
वही, खेसारी लाल यादव हाल ही में एनडीए के समर्थन में कई प्रचार अभियानों में शामिल रहे है. तेज प्रताप ने अपने बयान में यह भी कहा कि बिहार की जनता अब “झूठे वादों से तंग आ चुकी है” और इस बार बदलाव का मन बना चुकी है.
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments