रोहतास (ROHTAS) : रोहतास जिले  में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.  ताजा मामला NH 2  के भोले शंकर होटल के समीप का है. यहां गुरुवार को दरिगांव थाना के अध्यक्ष दिवाकर शर्मा को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. बहरहाल थानाध्यक्ष का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

क्या है मामला

NH 2 के भोले शंकर होटल के करीब अहले सुबह  कुछ अपराधी ट्रक की लूटपाट कर रहे थे. तभी इसकी भनक गश्ती कर रहे थाना अध्यक्ष दिवाकर शर्मा को मिली. दिवाकर शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो उन्होंने भागना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंच कर एक अपराधी को दिवाकर शर्मा ने धर दबोचने की कोशिश की. अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर दिवाकर शर्मा पर गोली चलाकर जख्मी कर दिया. इससे उनके बाएं हाथ की अंगुली में गोली लग गई. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में लाया गया.  प्राथमिकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया.