मुज़फ़्फ़रपुर(MUZAFFARPUR)- बिहार में कोरोना संक्रमण का दर कम होने के साथ आज से मंदिर, मॉल पार्क सहित कई चीजों में छूट दी गई है. इसको लेकर जिले के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर को भी आम भक्तों के लिए खोला गया है. सुबह से ही पूजा पाठ करने के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर आने लगी है.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा पूजा पाठ

वहीं दूसरी ओर मंदिर के पास फूल और प्रसाद की दुकान भी खुलने से एक बार फिर से रौनक लौट आई है. तरह-तरह के फूल और विभिन्न प्रकार के प्रसाद से दुकानें सजी हैं, और भक्त भोलेनाथ का दर्शन करने और पूजा पाठ करने मंदिर पहुंच रहे हैं. पूरे मामले पर पूछे जाने पर बाबा गरीब नाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि करीब 1 माह के बाद कोरोना संक्रमण की दर कम होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मंदिर खोलने की छूट दी गई है. इसके लिए पुजारी ने प्रशासन को धन्यवाद कहा है. कोरोना काल में मंदिर और मठों के आसपास अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले छोटे छोटे दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. लेकिन खुशी की बात है कि अब मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. वहीं मंदिर के आसपास के छोटे छोटे दुकानदार भी इससे काफी खुश हैं. उनका व्यवसाय अब फिर से शुरू हो गया है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा पाठ कराया जा रहा है. भक्तों से भी आग्रह किया गया है कि संक्रमण के सभी नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ करें.