पटना (PATNA) : राजधानी में बढ़ते अपराध के बीच  दो युवकों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले दोनों युवकों का नाम  रौशन शर्मा और मोहित शर्मा है. इन दोनों युवकों को खाजेकलां थाना की पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा है. खाजेकला थाना प्रभारी ने बताया कि जब हमारी गाड़ी पेट्रोलिंग पर थी, तब इन दोनों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी खाजेकलां के मोर्चा रोड के रहनेवाले बताए जाते हैं. इन दोनों पर अवैध हथियार रखने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. ये दोनों जेल से छूटे हुए अपराधी भी हैं. फिलहाल पुलिस और आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है.