नवादा (NAWADA) - जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में कभी पुलिस तो कभी आम लोगों द्वारा किसी न किसी की पिटाई करने का मामला सामने आता रहता है. कानून को ताक पर रखकर लोग कानून अपने हाथ में लेकर किसी की भी पिटाई कर दे रहे हैं. ऐसा वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि न्यूज पोस्ट  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

युवक की जमकर हुई पिटाई

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रविवार की रात जिले के कौआकोल में नरेश साव का पुत्र संजीत कुमार उर्फ गोरे नशे में एक घर में गलत नियत से घुस गया. उसके इस हरकत को अगल बगल के कुछ युवकों ने देखा लिया और युवक को पकड़ कर लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे बिजली के खंभे में बांध दिया. देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद किसी ने आव देखा न ताव, भीड़ उस युवक पर पिटाई करने के लिए टूट पड़ी.

युवक के खिलाफ मामला दर्ज

भीड़ को उग्र होते देख किसी के द्वारा घटना की सूचना कौआकोल पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और भीड़ से छुड़ाकर युवक को थाने ले गई. युवक को नशे में रहने के कारण सोमवार को उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया है.  हालांकि कौआकोल थानाध्यक्ष ने घटना से पूरी तरह से अनभिज्ञता जतायी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना पुलिस को नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.