टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रणजी ट्रॉफी जल्द ही शुरू होने वाली है. मगर, इससे पहले ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन विवादों के घेरे में हैं. यह विवाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित 25 सदस्यीय टीम को लेकर हुआ है. दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के लिए 25 सदस्यीय टीम बंगाल भेज दी है. मगर, इस पर आरोप लगाया जा रहा है कि बिना टीम की घोषणा किए ही इन खिलाड़ियों को बंगाल भेजा गया है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता और दूसरे रणजी खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आनन-फानन में खिलाड़ियों को बंगाल भेज गया है.

करीबियों को दे दी टीम में जगह

एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इन 25 खिलाड़ियों में सात से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पिता या कोई रिश्तेदार एसोसिएशन में किसी पद पर बैठे हुए हैं.  उन्होंने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार रणजी टीम के चयनकर्ताओं में से एक चयनकर्ता पहले झारखंड रणजी टीम के भी चयनकर्ता थे जिन्हें वहां से बर्खास्त किया जा चुका है. इसके अलावा कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन टीम में शामिल खिलाड़ियों से काफी बेहतर रहा है. मगर, उनका चयन नहीं किया गया.