पटना(PATNA): सासाराम मामले को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि ऐसे किसी के घर में ताका-झांकी करना बहुत गलत है और यह कोई नया मामला नहीं है. नीतीश कुमार की उनकी पुलिस की यही खूबी ही है. उन्होंने कहा कि यह मामला सरासर गलत है. यदि अभी भी पुलिस नहीं मानेगी तो जनता उन्हें सड़क पर पीटेगी. पब्लिक जब गुस्सा होगी तो पीटेगी ही.
दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने मांग कि है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कर्नाटक मामले पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस तरीके की चीजें बिल्कुल गलत है. बता दें कि बीते दिनों शराब की तलाशी लेने के लिए सासाराम में पुलिस छत से शादी वाले घर में घुस गई थी. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली है.
Recent Comments