टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी जलेबी की तरह बातों को घुमाते हैं. वह चाहते ही नहीं कि जातीय जनगणना हो. सर्वदलीय बैठक की वह कब से बात कह रहे हैं, लेकिन आज तक बैठक नहीं हुई. जब मैं कुंवारा था तब से बात चल रही थी. मेरी शादी हो गई, हनीमून हो गया, लेकिन आज तक बैठक नहीं हुई. मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर कब बैठक होगी. हमने मुख्यमंत्री का जो नामांकन किया है-पलटू राम, वह बिल्कुल सही है.

राजद की सदस्यता अभियान हुआ शुरू

तेजस्‍वी ने इसके आगे बताया कि उन्होंने सदस्‍यता अभियान की शुरुआ‍त की है. उन्होंने कहा कि आज हमारे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने इसकी शुरूआत की है. हम बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हैं. एनडीए ने बेईमानी की. बावजूद हमारे पास सबसे बड़ा वोट शेयर है. जिन लोगों ने हमे वोट किया और जिन्होंने हमें वोट ना भी किया हो, हम उन्‍हें अपना सदस्‍य बनाएंगे. सदस्‍यता अभियान के तहत हम मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी के लिए अभियान चलाएंगे. मेरा मानना है कि बिहार में सबसे ज्‍यादा किसी पार्टी का सदस्‍य होगा तो वह राष्‍ट्रीय जनता दल का होगा. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में युवा और किसान कि शराबबंदी, भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी, लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्‍यवस्‍था से नाराजगी है. तेजस्‍वी ने कहा कि भाजपा जदयू के शासन काल में 15 साल की सरकार के बाद भी बिहार देश में सबसे फिसड्डी राज्‍य है. तेजस्‍वी ने कहा कि कहां है डबल इंजन की सरकार? बिहार देश में अब भी पिछड़ा राज्‍य है. उन्‍होंने चुनाव के वक्‍त किए गए वादों को भी याद दिलाते हुए पूछा कि 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सरकार ने अब तक 19 लाख लोगों को रोजगार उपलब्‍ध नहीं कराया है. इससे बिहार की जनता में इसके खिलाफ नाराजगी है.

MLC रामबली चंद्रवंशी पर कार्रवाई के सवाल को टाल गए तेजस्वी

रामबली चंद्रवंशी पर कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हम पुलिस नहीं है. बताते चलें कि एमएलसी रामबली चंद्रवंशी पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है. आरजेडी MLC रामबली सिंह चंद्रवंशी के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है. पटना में एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश का आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ पटना के सचिवालय थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने MLC के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि MLC पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं. इस मामले में आरोप लगाने वाले युवक का बयान दर्ज किया जा चुका है. SSP ने कहा कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान एमएलसी आवास के नीचे के कमरे में उसके दो साथी भी ठहरे थे. घटना के बाद उसने अपने दोनों साथियों के साथ वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है.