पटना(PATNA)- शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार और मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. फरवरी महीने में 12 तारीख तक अवैध शराब के विरुद्ध कुल 29 हजार 6 सौ 78 छापेमारी की गई. इसके साथ ही 3 हजार 9 सौ 53 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. 60923.77 बल्क लीटर देसी शराब एवं 53706.12 बल्क लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. होम डिलीवरी करने वाले कुल 588 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 

अवैध शराब के खिलाफ चल रहा जांच अभियान

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के आयुक्त कार्तिकेय धनजी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर रेलगाड़ियों में और  सभी चेक पोस्टों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से भी छापेमारी की जा रही है . 17 ड्रोन से पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण ,बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, किशनगंज, सुपौल जिले में कुल 554 छापेमारी की गई है जिसमें 131 अभियोग दर्ज किए गए . 48 हजार 46 सौ 15 किलो जावा महुआ एवं 16 हजार 52 सौ 59.2 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया है.