टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घोटाला मामले में लालू को एक बार फिर दोषी करार दिए जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्विटर के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है. मामले में अफसोस जताते हुए मांझी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
" बिहार के लोगों के मुश्किल वक्त में लालू के बेटे यूं भी कहीं नहीं दिखते"
जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि सजा तो छोड़िए, अफसोस दूसरी बात का है. यह बड़े अफसोस की बात है कि लालू यादव के साथ उनके इस मुश्किल वक्त में न तो बेटे नजर आए और न वह पत्नी जिन्हें लालू ने मुख्यमंत्री तक बनाया. जीतनराम मांझी यहीं नहीं रूके, आगे कहा कि बिहार के लोगों के मुश्किल वक्त में लालू के बेटे यूं भी कहीं नहीं दिखते हैं. लेकिन अपने पिता के साथ उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. बेटों को इस मुश्किल घड़ी में रांची में होना चाहिए था.
Recent Comments