नालंदा (NALANDA) - नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटकों को आज एक और तोहफा मिल गया है. बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में बने राजगीर जू सफारी का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. 191.12 हेक्टेयर में 176 करोड़ की लागत से बने राजगीर जू सफारी बिहार के पर्यटन के लिहाज से एक शानदार उपलब्धि है.
176 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
इस बार जू सफारी के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए तोहफा मिला है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर में जू सफारी बनाया गया है. यह जू सफारी पार्क स्वर्ण गिरी पर्वत और बैभार गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में है. बता दें कि ये जू सफारी सैलानियों के लिए रोमांस से भरा होगा. इसमें दर्शक शेर और बाघ को खुले में विचरण करते हुए देख पाएंगे. पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर इन जानवरों को देख सकेंगे. बताया जाता है कि पटना के जू से 35 जानवर राजगीर जू सफारी में मंगाया गया है. जबकि बंगाल और गुजरात जू से भी शेर और बाघ लाए गये हैं.
Recent Comments