टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार माध्यमिक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है, इस बार दसवीं की परीक्षा में 16.50 लाख छात्र शरीक हो रहे हैं. कोविड गाइडलाइन के अनुसार दो पाली में परीक्षा ली जा रही है. सूबे में 1525 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. जानकारी के अनुसार पहली पाली में 8.27 छात्र शरीक होंगे. वहीं दूसरी पाली में 8.21 छात्र परीक्षा देंगे. सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा 24 फरवरी 2022 तक चलेगी.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से, 16.50 लाख छात्र हो रहे शरीक

Recent Comments