टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहारियों के बारे में दिया गया बयान लगातार चर्चा बटोर रहा है. जब इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो वे पंजाब के मुख्यमंत्री पर भड़क गए. नीतीश कुमार ने चन्नी के बयान पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता ही नहीं है कि उनके राज्य के विकास में यूपी और बिहारियों का कितना योगदान है. बिना जाने लोग कुछ भी बोल जाते हैं. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनके राज्य में बिहार के कितने लोग रहते हैं.

प्रियंका गांधी के सवाल पर नीतीश कुमार ने ये बोला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें तो आश्चर्य होता है कि ऐसे बयान लोग दे कैसे सकते हैं? इसके बाद जब नीतीश कुमार से प्रियंका गांधी के बार में पूछा गया कि प्रियंका गांधी वहीं थी और इस बयान पर मुस्कुरा रही थीं तो नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़िए, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.