पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा सत्र जारी है. इस सत्र में विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इसी दौरान सोमवार को विपक्षी दलों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. मगर, सदन में हंगामे के बाद एक मुद्दे पर बीजेपी और राजद के विधायक साथ नजर आए और ये मुद्दा था विधानसभा अध्यक्ष से बदसलूकी का. इस मुद्दे पर विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. इससे स्थिति ऐसी हो गई कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई. बैठक खत्म होने के बाद स्पीकर ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होने तक लखीसराय के एसडीपीओ और दो थानेदारों को हटाया जाएगा.
डीजीपी पर भी उठाए गए सवाल
बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और डीजीपी को बुलाने के मामले पर सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायक संजय सरावगी ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक के रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वे जब विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर निकलें तो उनका बाॅडी लैंग्वेज आपत्तिजनक था. इस मामले पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
Recent Comments