टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत ने भविष्य के लिए कई विपक्षी दलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मगर, इसके लपेटे में विपक्षी दलों के साथ-साथ अब बिहार सरकार में शामिल सहयोगी पार्टी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुकेश सहनी से नाराज हैं और उनकी जल्द ही नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से छुट्टी होने वाली है.

बीजेपी विधायक ने दिया ये संकेत

यूपी चुनाव के पहले मुकेश सहनी बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे थे. वहीं अब चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी नेता सहनी के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. बीजेपी नेता हरिवंश ठाकुर ने कहा कि मुकेश सहनी सहयोगी दल होते हुए भी यूपी में चुनाव लड़ा है, जो गठबंधन की मर्यादा का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी लोकसभा और विधानसभा दोनों का चुनाव हार चुके थे, बावजूद इसके बीजेपी ने उनको मंत्री बनाया. उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही ऐसे लोगों को लेकर जल्द फैसला लेंगे. बता दें कि मुकेश सहनी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में 53 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था, जिसमें उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.