भागलपुर(BHAGALPUR) : भागलपुर में आए दिन झपटमार और लूट कांड करने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र का है. बता दें कि गुरुवार शाम ततारपुर के रहमान क्लीनिक के कर्मी मोहम्मद नौशाद आलम अपने कुछ सहकर्मियों के साथ थाना पर आए और सूचना दी कि वह रहमान नर्सिंग होम ततारपुर में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे 10 लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में उनसे जब्बारचक के पास दो अज्ञात कर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर रुपया छीन लिया गया. तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया एवं रहमान नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर थानेदार को सारी बातें बताई गई.
छापेमारी में रुपया और सामान बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद अहसान अंसारी, मोहम्मद तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट के 10 लाख रुपए ,5 मोबाइल ,एक मोटरसाइकिल, एक काला रंग का बैग और बैंक का कुछ कागजात भी बरामद हुआ है. छापेमारी दल में ततारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा अपर थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु कुमार के अलावे कई सहकर्मी पुलिस शामिल थे. यह जानकारी देर रात एएसपी शुभम आर्या ने प्रेसवार्ता कर दी.
Recent Comments