पटना (PATNA ) BPSC 67 वीं पीटी परीक्षा पेपर लिक मामले में बिहार के ही चर्चित IAS अधिकारी से घंटों पूछताछ हुई है. IAS अधिकारी से पूछताछ ADG  EOU नैयर हसनैन खान की मौजूदगी में  SIT द्वारा की गई.वायरल प्रश्न पत्र को लेकर कई सवाल किये गए. कुछ सवालों का जवाब उन्होंने बड़ा ही आराम से दिया पर कई सवालोंं में फंसते हुए नजर आये. जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में SIT को उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

पेपर लीक कांड में बड़ा नेटवर्क का हाथ 

BPSC PT के पेपर लीक मामले की जाँच जैसे ही आगे बढ़ रही है, इसके साथ ही पीछे बड़े नेटवर्क का हाथ होने का बात धीरे धीरे सामने आ रही है. अभी तक की जाँच में कई ऐसे नाम सामने आये हैं. जिसपर पेपर लिक में शामिल होने का अंदेशा जताया है. कुछ लोगों से अभी भी पूछताछ जारी है.कइयों की तलाश में SIT की छापेमारी जारी है.